बलिया सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त का यूं मना जन्मदिन
On



बैरिया, बलिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के 64वें जन्मदिन पर समाजसेवी सुशील पाण्डेय के नेतत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस क्रम में सोनबरसा अस्पताल में फल वितरण किया गया।वहीं, दलनछपरा में केक काट कर सांसद के दिर्घायु होने की कामना की गयी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।
जन्मदिन समारोह में मुख्य रुप से श्रीजन पाण्डेय, कुमारी भूमि पाण्डेय, राधेश्याम पाण्डेय, कमान्तक पाण्डेय, अरूण पाण्डेय, राज किशोर सिंह, शिवम पाण्डेय, चन्दन सिंह, काैशल सिंह, किशन सिंह, अंशू सिंह मगरू, मुन्ना पाण्डेय, राघवेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र यादव, मुलायम यादव, मुकुल यादव, जावेद खान, दया बाबू, जुबराइल खां, साहेब पाण्डेय, त्यागी जी महाराज, मन्टू यादव, शैलेश यादव व रजत यादव इत्यादि ने भाग लिया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
31 Aug 2025 22:48:53
स्वरचित बाल कविता-11मोबाइल और बचपन (1)मोबाइल चमके नयी चमक से,लुभाए मन को मधुर झलक से।कभी कहानी, कभी खिलौना,सपनों जैसा लगे...
Comments