बलिया : गंगा नदी में डूबने से बालक की मौत, मचा कोहराम

बलिया : गंगा नदी में डूबने से बालक की मौत, मचा कोहराम


लालगंज, बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर कपूर दीयर (गड़ेरिया बिन्द बस्ती) में रविवार की सायं गछिया बाबा स्थान के पास गंगा नदी में गिरने से 7 वर्षीय बालक की डूबकर मौत हो गयी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। 
गांव निवासी वीरहादुर का पुत्र विश्वकर्मा बिन्द रविवार को अचानक गछिया बाबा घाट पर गंगा नदी में डूब गया। घण्टों बाद जाल से शव को निकाला गया। विश्वकर्मा दो भाई और दो बहन में दूसरे नम्बर का था। लालगंज चौकी प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने पंचनामा के बाद श परिजनों को सौंप दिया। 

अरविन्द पाठक

Related Posts

Post Comments

Comments