योगासन खेल प्रतियोगिता : ऑनलाइन चैम्पियनशिप में दिख रहा एक से बढ़कर एक करतब




बलिया। प्रथम पूर्वी क्षेत्र योगासन खेल प्रतियोगिता 2020 ऑनलाइन चैम्पियनशिप का शुभारम्भ बुधवार को उप्र योग एसोसिएशन के दिशा निर्देश में गोरखपुर एवं सन्त कबीरनगर योग एसोसिएशन द्वारा किया गया। यह प्रतियोगिता 24 अक्टूबर तक चलेगी। प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस मण्डल आजमगढ़ के अन्तर्गत विभिन्न आयु वर्ग में बलिया से 13 व मऊ से 5 प्रतिभागियों ने अपना योग प्रदर्शन ऑनलाइन प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस को 8-10 आयु वर्ग में विशाल पटेल, कृतिका राजभर, नेहा ठाकुर व रमावती पासवान, जबकि 10-12 आयु वर्ग में निशान्त पटेल और अंकिता पटेल ने प्रतिभाग किया।
मण्डल प्रभारी शिवानन्द शाह ने बताया कि अगले दो दिन तक विभिन्न आयु वर्ग में बलिया व मऊ से प्रतिभागी भाग लेते रहेंगे। कोलम्बस इन्टरनेशनल स्कूल की एमडी श्रीमती रीता सिंह प्रबन्धक, प्रमोद कुमार सिंह जिलाध्यक्ष व अरूणेन्द्र सिंह जिला सचिव बलिया ने सभी प्रतिभागियों को सफल होने की शुभ कामनायें प्रदान की। प्रशिक्षक शंकर कुमार रावत का इस प्रतियोगिता में अहम योगदान रहा।


Comments