युवाओं ने पकड़ी गो-तस्करी... एक्शन में आई बलिया पुलिस
On
बैरिया, बलिया। वध के लिए गोवंश को लेकर जयप्रभा सेतु के रास्ते बंगाल जा रहे ट्रक को सोमवार की सुबह कर्णछ्परा के युवकों ने जय प्रभा सेतु के निकट पकड़कर चांददियर पुलिस के हवाले कर दिया। उक्त ट्रक में 18 बैल ठूस- ठूस कर लादे गये थे। उसमें एक बैल मरणासन्न हो गया था। पुलिस ट्रक मालिक व अज्ञात चालक व तस्करों के खिलाफ गोवध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ट्रक को सीज कर दिया है। वहीं बैलो का मेडिकल कराकर ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कर्णछपरा निवासी समाज सेवी दुर्गविजय सिंह झलन अपने कुछ मित्रों के साथ गांव से सुबह में टहलते हुए जयप्रभा सेतु के पास पहुंचे थे, तभी बैरिया के तरफ से एक ट्रक काफी तेजी से आता दिखाई दिया। सड़क पर अवरुद्ध खड़ा कर युवकों ने ट्रक रोकवाया। ट्रक रुकते ही ट्रक चालक व उसमे बैठे पशु तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गये। युवकों ने ट्रक पर चढ़ कर देखा तो उसमे 18 बैल ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे। युवकों की सूचना पर चौकी इचांर्ज सूरज सिंह तत्काल मौके पर पहुंच गये। एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया प्रकरण की जांच की जा रही है। जांचोपरान्त सम्बन्धितों के खिलाफ कठोरतम कार्यवायी की जायेगी। आये दिन मांझी घाट के रास्ते गोवंशो की तस्करी का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
14 Dec 2024 21:32:25
UP News : अयोध्या के पिरखौली गांव से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां प्यार में असफल प्रेमी युगल...
Comments