बलिया में PM आवास योजना के 145 लाभार्थियों के खिलाफ जारी होगी आरसी : CDO

बलिया में PM आवास योजना के 145 लाभार्थियों के खिलाफ जारी होगी आरसी : CDO


बलिया। मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 145 लाभार्थियों के खिलाफ धन वसूली की कार्यवाही में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी एसडीएम को इसके लिए रिमाइंडर भेजा है। दरअसल, आवास की किस्त लेने के बाद भी निर्माण नहीं कराने वालों के खिलाफ निवर्तमान सीडीओ ने आरसी जारी करने के लिए एसडीएम को पत्र भेजा था। अब उसी कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर कोई अपात्र है तो वह स्वयं बाहर हो जाएं, वरना धन वसूली के साथ और भी बड़ी कार्रवाई हो सकती हैं। माना रहा है कि ऐसी कार्रवाई शुरू होने से अब आवास निर्माण में काफी तेजी आएगी। साथ ही सरकार की ओर से धनराशि मिलने के बाद​ लाभार्थी भी निर्माण में समयसीमा का भी ख्याल रखेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान सीडीओ श्री जैन के संज्ञान में आया ​कि विगत चार वर्षों के अंदर स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के बहुत सारे ऐसे लाभार्थी हैं जिन्हें आवास के लिए स्वीकृत धनराशि की किस्त तो मिल गई, पर निर्माण कार्य नहीं कराया। इसके लिए कुछ पूर्व सीडीओ के माध्यम से आरसी जारी करने की कार्यवाही के लिए एसडीएम को पत्र भी भेजा गया, लेकिन अब तक कोई खास कार्रवाई नहीं हुई। इस पर सीडीओ श्री जैन ने एक बार फिर सभी एसडीएम को रिमाइंडर भेज कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
Ballia News : भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद जिले के सोहांव विकासखंड के चौरा निवासी...
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक