सीबीएसई 10वीं में सनबीम स्कूल बलिया के ऋषिकांत और सर्वकृतिका बने जिला टॉपर, जश्न का माहौल

सीबीएसई 10वीं में सनबीम स्कूल बलिया के ऋषिकांत और  सर्वकृतिका बने जिला टॉपर, जश्न का माहौल

बलिया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा शुक्रवार को 12वीं और 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी होते ही अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल बलिया में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने न सिर्फ अच्छे अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया है, बल्कि विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों के चातुर्दिक विकास के लिए निरंतर अपनाएं जा रहे नित नये आयामों को 'जिला टॉपर' बन नई ऊंचाई भी देने का काम किया है। 

अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल बलिया का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत आया है। 12वीं व 10वीं के सभी छात्र-छात्रा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण है। यही नहीं 10वीं में यह स्कूल जिला टॉपर भी बना है। स्कूल के 10वीं के छात्र मिस्टर ऋषिकांत ने 98.4 प्रतिशत तथा सर्वकृतिका ने 98.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने माता-पिता के साथ  विद्यालय का नाम रौशन किया है। ये दोनों बच्चे जिले में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। ऋषिकांत तथा सर्वकृतिका की उपलब्धि पर स्कूल व उनके घर जश्न का माहौल है। 

विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, सचिव अरुण कुमार सिंह ने समस्त विद्यालय को शुभकामनाएं दी। वहीं, विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कहा कि इस उपलब्धि का संपूर्ण श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के सही मार्गदर्शन को जाता है। प्रिंसिपल डॉ अर्पिता सिंह ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

कार्तिक पूर्णिमा पर होगी दिव्य और भव्य गंगा महाआरती,, तैयारी में जुटे महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के बटुक कार्तिक पूर्णिमा पर होगी दिव्य और भव्य गंगा महाआरती,, तैयारी में जुटे महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के बटुक
बलिया : कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर होने वाली भव्य गंगा महाआरती की तैयारियां महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम, रामगढ़...
बलिया में 17 लाख की शराब के साथ एक गिरफ्तार, पांच पर मुकदमा
पुरानी पेंशन बहाली के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष करेगा अटेवा : सत्येन्द्र राय
कार्तिक पूर्णिमा स्नान और ददरी मेला पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलवाई स्पेशल ट्रेनें
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसपी ने परखी व्यवस्थाएं
गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित होने का 17 वर्ष पूर्ण : अविरल, निर्मल एवं प्रदूषण मुक्त करने को करना होगा पुन: भगीरथ प्रयास 
छोटी मठिया पर श्रीमद् भगवत महापुराण परायण से भक्तिमय हुई भृगुनगरी, कार्तिक पूर्णिमा पर विशाल भंडारा