बलिया : कार पर सवार थे चार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
On




सहतवार, बलिया। सहतवार पुलिस ने बुधवार की देर शाम महाराजपुर टीएस बंधे से एक स्विफ्ट कार से 12 पेटी हरियाणा निर्मित शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार को सीज करने के साथ ही गिरफ्तार शराब तस्कर विक्की कुमार साह पुत्र छठ लाल, रामवीर वर्मा पुत्र राजाराम वर्मा, साहेब खान पुत्र असगर खान (निवासी रघुनाथपुर पिपरपाती थाना बांसडीह रोड) व जितेंद्र कुमार पुत्र विजय प्रसाद (निवासी हरिहां खुर्द थाना सहतवार) को सुसंगत धाराओं में चालान न्यायालय कर दिया।
सहतवार थाने के सब इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी देर शाम अपने हमराही के साथ महाराजपुर के टीएस बंधे पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की एक सफेद रंग की कार से कुछ लोग शराब बिहार बेचने के लिए ले जाने की फिराक में हैं। फिर, सब इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने अलर्ट हो गये। कुछ देर बाद महाराजपुर से आ रही सफेद कार को काफी प्रयास से पुलिस ने रोका। कार की डिग्गी चेक करने पर 12 पेटी 180ml की 576 सीसी क्रेजी रोमियो बरामद हुई।
रितेश तिवारी 'ऋषभ'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
07 Dec 2025 19:02:56
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। अंडर 17...



Comments