बलिया : हॉटस्पाट को लेकर लापरवाही, बगैर मास्क वालों पर चला पुलिस का डंडा

बलिया : हॉटस्पाट को लेकर लापरवाही, बगैर मास्क वालों पर चला पुलिस का डंडा


रसड़ा, बलिया। रसड़ा कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि के बावजूद प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। वह भी तब, जब रसड़ा नगर व आसपास पूर्ण लॉकडाउन है। अगर प्रशासन नहीं चेता तो यह भयंकर बीमारी रसड़ा कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भयंकर रूप से अपनी चपेट में ले लेगा।

बता दें कि रसड़ा कस्बा के स्टेशन रोड (वार्ड नंबर 14) में कोरोना पिता और पुत्र, प्राइवेट बस स्टैंड (वार्ड नंबर 12) में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसी क्रम में कोतवाली परिसर से 6 पुलिसकर्मी, CHC में डॉक्टर समेत चार लोगों को कोरोना पॉजिटिव मिले है। भारतीय स्टेट बैंक व कोटवारी मोड़ पर उपनिरीक्षक अपने परिवार के साथ पत्नी पुत्र सहित पॉजिटिव मिले है। उधर, कोटवारी गांव में दो तथा परसिया गांव में एक कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। कोठी मुहल्ला (वार्ड नंबर 7) व पुरानी संघत (वार्ड नंबर 11) में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो चुकी है। लेकिन अभी तक प्रशासन ने किसी मुहल्ले व किसी गांव को हॉटस्पॉट घोषित नहीं किया है। लोगों को  आने जाने से रोका भी नहीं गया है। इससे जनता काफी भयभीत और परेशानियों का सामना कर रही है। 

45300 रुपये वसूला समन शुल्क

कोरोना महामारी को लेकर जहां पूरा देश परेशान है, वही वाहन चालक बिना मास्क लगाए चल रहे हैं। इसी को लेकर शुक्रवार की देर शाम सिटी इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह अपने पुलिसकर्मियों के साथ स्टेशन रोड स्थित प्यारेलाल चौराहे पर वाहन चेकिंग करते नजर आये। बिना मास्क लगाये चल रहे वाहन चालकों को पुलिस ने पकड़-पकड़ चालान काटना शुरू किया तो वाहन चालकों में खलबली मच गयी। सिटी इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार बिना मास्क और बिना हैमलेट वाहन के कागजात के चल रहे वाहनों को चालान किया गया। इसी क्रम में उन्होंने 9 वाहनों से चालान काटे गए, जिसमें 45300 की समन शुल्क कांटा गया। इससे बिना मास्क चलने वाले वाहनों में खलबली मची है। 


शिवानंद बागले

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में चोरों ने एक और मंदिर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर देवी-देवता का आभूषण और दानपेटी चोरी बलिया में चोरों ने एक और मंदिर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर देवी-देवता का आभूषण और दानपेटी चोरी
बलिया : बांसडीह रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत छाता गांव में स्थित भजनाश्रम मंदिर का ताला काटकर चोरों ने देवी-देवताओं का...
National Highway 31 : गाजीपुर से बलिया के मठ योगेन्द्र गिरी तक बनेगी पटरी
Ballia News : पत्रकार को भातृशोक, नहीं रहे डॉ. अशोक कुमार सिन्हा 
Ballia News : माता-पिता की स्मृति में 400 जरूरतमंदों को पुत्र ने ओढ़ाया कम्बल
Ballia News : सवालों के घेरे में मंदिर से चोरी का खुलासा, ग्रामीणों ने घेरा थाना
बलिया में संपूर्ण समाधान दिवस : CDO बोले-शिकायती पत्रों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारित करें जिम्मेदार
18 जनवरी से चलेगी डिब्रूगढ़-गोमतीनगर-डिब्रूगढ़ अमृत भारत एक्सप्रेस : जानिएं रूट, समय-सारणी और इसकी खासियत