बलिया की सैकड़ों महिलाओं को जीवित्पुत्रिका व्रत पर लगा बड़ा झटका
On
बलिया। मामला नगरा थाना क्षेत्र का है। यहां की सैकड़ों महिलाओं से एक माइक्रो फाइसेंस कम्पनी लाखों रुपये वसूलकर फरार हो गयी है। गुरुवार को इसकी जानकारी होते ही इलाके में हड़कम्प मच गया। सिसवार की रिंकू, सुनीता, अनिता व पन्ना, खरुआंव की अनिता, लीलावती, कलावती, ऊषा व सुभावती, उससा गांव की ललिता, सरिता, लक्ष्मीना, रिंकू आदि महिलाओं ने समूह के कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
थाना क्षेत्र के भगमलपुर में स्थित एक मकान में करीब एक सप्ताह पहले शिव बालाजी माइक्रो के्रडिट फाउंडेशन नामक कम्पनी का कार्यालय खुला। कम्पनी के कर्मचारी ने महिलाओं से 1650 रुपये की सदस्यता शुल्क जमा कराने के बाद रसीद दिया। कर्मचारियों ने बताया था कि उक्त पैसा जमा करने वालों का छह माह का बीमा होगा तथा उन्हें 50 हजार रुपये का लोन दिया जायेगा। पैसा जमा करने वाली दर्जनों महिलाएं गुरुवार को ऋण लेने पहुंची तो कार्यालय में ताला बंद था। काफी देर इंतजार करने के बाद भी ताला नहीं खुला तो महिलाएं हंगामा करने लगी। उनका कहना था कि कम्पनी महिलाओं का लाखों रुपये लेकर फरार हो गयी है। एसओ यादवेंद्र पांडेय का कहना है कि फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर से जांच-पड़ताल कर रही है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
IN PHOTO : लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से अब तक 8 लोगों की मौत, कई घायल
08 Sep 2024 07:35:35
लखनऊ : लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक बिल्डिंग ढह गई। सूचना मिलते ही पुलिस...
Comments