बलिया : ध्यान दें शिक्षक, 31 अगस्त से शुरू हो रहा यह कार्यक्रम, बीएसए ने जारी किया आदेश
On




बलिया। जन पहल रेडियो कार्यक्रम को लेकर बीएसए शिवनारायण सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है, ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सकें।
इसकी जानकारी देते हुए DC नुरूल हुदा ने बताया कि 31 अगस्त 2020 से 24 फरवरी 2021 तक प्रत्येक सोमवार तथा बुधवार को जन पहल रेडियो कार्यक्रम संचालित होगा। ऑल इंडिया रेडियो उत्तर प्रदेश के 12 प्राइम चैनल केन्द्रों एवं विविध भारती के पांच चैनलों से पूर्वांह 10.45 से 11 बजे तक तथा मध्यप्रदेश के अम्बिकापुर व छत्तरपुर चैनल से दोपहर 12 बजे 12.15 तक और एफएम चैनल से पूर्वांह 9.45 से 10 बजे तक होगा। उक्त कार्यक्रम से समस्त शिक्षकों, एसएमसी सदस्यों, अभिभावकों एवं जन समुदाय को अवगत कराकर सफल संचालन का निर्देश BEO को दिया गया है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
10 Dec 2025 20:17:23
बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया और राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के बीच बुधवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञाप...



Comments