बलिया : कीटनाशक में छुपाई थी साढ़े तीन लाख की शराब, दो गिरफ्तार
On



बैरिया, बलिया। कीटनाशक में छिपाकर बिहार जा रही हरियाणा निर्मित एक ट्रक अवैध शराब को बैरिया पुलिस ने शनिवार को चांददियर से बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया, जिन्हें सुसंगत धाराओं में चालान न्यायलय कर दिया गया।
एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार की सुबह उपनिरिक्षक हरेन्द्र कुमार सिंह व विनोद कुमार तिवारी मयफोर्स सघन चेकिंग चांददियर में कर रहे थे। इसी बीच, सूचना मिली की हरियाणा से ट्रक में लाद कर कीटनाशक के साथ अवैध शराब बिहार जा रहा है। सूचना पर पुलिस चौकन्ना हो गयी, तब तक हरियाणा से आने वाली ट्रक नम्बर एचआर 55 एस 4068 आ गयी। रोक कर देखा गया तो उसमें कीटनाशक भरा पड़ा था। काफी कीटनाशक उतरवाने पर 45 पेटी इम्पोरियम ब्लू विस्की बरामद हुई, जिसकी कीमत साढ़े तीन लाख व तीन प्रकार की बोरी, बाल्टी व पेटी में 1215 कीटनाशक बरामद हुआ। ट्रक पर सवार चालक बिहार छपरा के थाना गड़रवा अंतर्गत फुरसतपुर अनिल राय व थाना मुफसिल के जतुआ निवासी हुकूम कुमार यादव को हिरासत में ले लिया गया।उन्होने बताया कि हैरत भरी तरकीब को अख्तियार कर दोनों शराब बिहार ले जा रहे थे।ट्रक को सीज कर लिया गया है। कीटनाशक व अवैध शराब को कब्जे में लेकर दोनों के खिलाफ धारा 60, 60 (1) आबकारी अधिनियम व धारा 420 भारतीय दण्ड विधान दर्ज कर चालान न्यायालय कर दिया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
02 Jan 2026 06:55:41
UP News : यूपी सरकार ने नए साल के पहले दिन गुरुवार की रात 21 आईएएस अफसरो की तैनाती में...



Comments