बलिया : अस्पताल में तालाबंदी कर सामाजिक कार्यकर्ता ने पूछा यह सवाल




बलिया। जिला महिला अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता रिपुन्जय रमण पाठक रानू के नेतृत्व में सीएमएस ऑफिस के बाहर तालाबंदी कर युवा धरने पर बैठ गए। रानू पाठक ने बताया कि जनपद के दूर दराज से यहां महिलाएं प्रसव के लिए आती हैं। प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में आने वाले मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए बाहर जाना पड़ता हैं, जहां उन्हें 550-650 रुपए तक वहन करना पड़ता हैं।
रेडियोलॉजिस्ट ना होने का रोना अस्पताल प्रशासन हमेशा से रोता रहा हैं। सवाल किया कि आखिर ये रोना कब तक रोया जाएगा? यहां प्रसव के नाम पर मरीजों को लूटा जा रहा हैं, जिसकी शिकायत करने पर उन्हें बाहर रेफर करा दिया जाता हैं।महिला अस्पताल में पूर्ण रूप से दलाल सक्रिय हैं। ग़रीब महिलाओं के साथ अस्पताल प्रशासन का ये रवैया समझ से परे हैं। सुधार न होने पर इस आन्दोलन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान रविशंकर चौबे, विकास कुमार,अमित सिंह, मनीष राय, अवनीश पाण्डेय, अनन्त, कूलवर्धन ओझा, अर्चित राय, बबलू यादव, गौरव तिवारी,सोनू बाबा, आशीष महाराज, बृजेश यादव, सर्वानंद चौबे मौजूद रहें।

Related Posts
Post Comments




Comments