बलिया : पुलिसकर्मियों की तिरंगा यात्रा के साथ लोगों ने खूब ली सेल्फी




हल्दी, बलिया। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देश पर शुक्रवार को हल्दी थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकाली। यह तिरंगा यात्रा हल्दी थाने से शुरू होकर एनएच 31 से हल्दी बाजार होते हुए वापस थाने पर आकर समाप्त हुई।
यात्रा में देश भक्ति गीत के साथ-साथ भारत माता की जय के गगनभेदी जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंजने लगा। मार्ग पर आने-जाने वाले लोग इस यात्रा को देख रुक कर सेल्फी लेने लगे और भारत माता की जय का नारा लगाते रहे। इस मौके पर थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय, उपनिरीक्षक राधेश्याम सरोज, उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार तिवारी, हेड मुहर्रिर अवधेश उपाध्याय, हर्षित पाण्डेय, प्रवेश चौहान सहित सभी महिला व पुरुष पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
एके भारद्वाज


Comments