बलिया : ड्राप आउट एण्ड आउट ऑफ स्कूल बच्चों के शिक्षण का प्रशिक्षण शुरू
On




बलिया। नगर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जवाहर पर शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत विशेष प्रशिक्षण-2021 का शुभारम्भ जिला समन्यवक (प्रशिक्षण) नुरुल हुदा एवं वरिष्ठ एसआरजी आशुतोष तोमर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। यह प्रशिक्षण 22 अक्टूबर तक संचालित होगा।
जिला समन्यवक (प्रशिक्षण) नुरुल हुदा ने सभी प्रतिभागियों से कहा कि पांच वर्ष से अधिक एवं 14 वर्ष तक आयु वर्ग के जो बच्चे शिक्षा से वंचित हैं या किन्ही कारणों से विद्यालय छोड़ चुके हैं, उनका आयु संगत कक्षा में शत प्रतिशत चिन्हिकरण एवं नामांकन तथा शिक्षण सुनिश्चित किया जाय। वहीं, आशुतोष तोमर ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। कार्यशाला में धर्मेंद्र कुमार वर्मा, अकीलुर्रहमान खां, उपेंद्र नारायण सिंह तथा पारुल सोनकर ने विषयवार अपने विचार व्यक्त किये। संचालन राम कृष्ण मौर्य ने किया। कार्यक्रम में शशिभूषण मिश्र, अजयकांत, मुमताज़, अब्दुल अव्वल, राजेश मिश्र आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
19 Dec 2025 10:58:51
Ballia News : कासे कहूं मैं दरदिया हो रामा पिया परदेश गए, पियवा गइलन कलकतवा ए सजनी, पिया मोर मत...


Comments