बलिया : केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी को सड़क पर उतरे कांग्रेसी

बलिया : केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी को सड़क पर उतरे कांग्रेसी


बलिया। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र उर्फ टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा गया।


जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश की भारत सरकार को चाहिए कि मंत्री टेनी को तत्काल बर्खास्त कर दें, एजेंसी की जांच में सच्चाई सामने आ चुकी है।पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार की भी बात जगजाहिर है। बावजूद इसके सरकार मंत्री टेनी को बचाने का काम कर रही है। कांग्रेसियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कुछ माह पहले किसानों की दिन दहाड़े हत्या ने देश की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया था। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी द्वारा दी गई खुली चुनौती और चेतावनी एवं उनके स्वामित्व वाली एक जीप के नीचे किसानों को कुचलना और भी दुखद है। इस घटना को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र द्वारा जान बुझ कर अंजाम दिया गया, जो अभी भी जेल मे निरुद्ध है। चौतरफा विरोध और सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बावजूद मंत्री के खिलाफ अब तक कोई निर्णायक कार्यवाई नही की गई है। यह शर्मनाक है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के पास सभी मंत्रीगण सीधे तौर पर रिपोर्ट करते है। उन लोगो द्वारा इस जघन्य हत्याकांड के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा जाना निन्दनीय है। कांग्रेस पार्टी ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। सरकारी जांच एजेंसी ने भी इस घटना को जान बूझकर अंजाम दिया जाना ही माना है। आज ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन में राजेंद्र चौधरी, सीबी मिश्रा, उमा शंकर पाठक, रमा शंकर यादव, अजीत धुसिया, पुनीत पाठक,  संतोष गोयल, मदन यादव, विशाल चौरसिया, शाहिद अली, जैनेंद्र कुमार पाण्डेय, रूपेश चौबे, सत्यम तिवारी, मुन्ना उपाध्याय, अतुल प्रकाश यादव, हृदय नंद पांडेय, उषा सिंह, विजयानंद पांडेय, निर्मला वर्मा, अबुल फैज, कोकिल राम, जाकिर हुसैन, बृजेन्द्र पांडेय मुखिया, पारस वर्मा, वीरेन्द्र कुंवर, सोनम बिंद, अशोक राय, ओंकार तिवारी, लाल मुनि बिंद, शैलेश सिंह, अनिमेश ओझा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई
बैरिया, बलिया : राजकीय महाविद्यालय बैरिया (सोनबरसा) में इसी शिक्षा सत्र (2025/26) से विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई...
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा दगाबाज युवक
बलिया में यह बात सुनते ही टूटी महिला की सांस, मचा कोहराम
बलिया में दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 42 हजार की लूट, एक्शनमोड में पुलिस
बलिया के इस पीड़ित परिवार का सपा अध्यक्ष ने पोछे आंसू, रामगोविन्द ने किया बड़ा ऐलान
साप्ताहिक परेड : सलामी के बाद बलिया एसपी ने जेटीसी आरक्षियों संग लगाई दौड़, दिए तमाम टिप्स
Ballia News : जनपद न्यायाधीश ने नन्दन वन एवं सेशन हाउस में किया वृक्षारोपण