बलिया : चंदा के माता-पिता से हुई बात, मुस्कान जायेंगी धनबाद
बलिया। न्यायपीठ बाल कल्याण समिति ने शुक्रवार को राजकीय बालगृह बालिका निधरिया का औचक निरीक्षण किया। समिति ने बालिकाओं से खाने पीने की जानकारी के साथ रसोई घर व कैम्पस की सफाई को गहनता से देखा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बालिकाओं की सुरक्षा के सुझाव दिये। समिति के समक्ष चन्दा थाना मनियर, संध्या थाना चौण्ड जिला महाराजगंज, तृप्ति मिश्रा थाना मेहनगर, फातिमा प्रतापगढ़, मुस्कान बावरी धनबाद व सोनिया तथा चांदनी सगी बहन गुमशुदा प्रस्तुत हुई। समिति ने बालिका चन्दा के माता पिता से बात कर उन्हें सुपुर्द करने के लिए बुलाया। मुस्कान बावरी को धनबाद के बालिका गृह में भेजने का निर्णय हुआ। साथ ही गुमशुदा सगी बहन सोनिया व चांदनी के घर के पता का तहकीकात का कार्य न्यायिक सदस्य राजू सिंह को सौंपा गया। श्री सिंह के प्रयास से पिछले चार साल में सैकड़ों बालक बालिका अपने परिवार से मिल चुके है। इसके अलावा 18 साल से अधिक उम्र की बालिकाओं को पाश्चावति देखरेख संस्था में भेजने का निर्णय लिया गया। इस अवसर कर न्यायपीठ के अध्यक्ष/सदस्य प्रशांत पाडेय, राजू सिंह, अनिता तिवारी व बालिका गृह की कर्मचारी राधिका यादव, विमला सिंह, संगीता राय, शशिकांत तिवारी, एम राजेश इत्यादि रहे।
Comments