बलिया : शिक्षक संगठनों का विरोध बेअसर, देखें पहले दिन ऑनलाइन प्रशिक्षण का रिकार्ड
On




बलिया। गूगल मीट के जरिये शिक्षक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण मंगलवार को भी जारी है। इसकी निगरानी में बीएसए शिवनारायण सिंह, डायट प्राचार्य, सभी बीईओ, डीसी (प्रशिक्षण) प्रवीण कुमार यादव, SRG टीम व डायट मेंटर्स लगातार कर रहे है। पहले दिन कुछ शिक्षक संगठनों के विरोध के बावजूद लगभग 94 प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था।
गौरतलब हो कि परिषदीय शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण गूगल मीट के माध्यम से 20 जुलाई 2020 सोमवार से शुरू है। प्रत्येक ब्लाक में दो पॉली में प्रशिक्षण चल रहा है। प्रत्येक पॉली में 25-25 प्रतिभागियों को आवंटित गूगल लिंक के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग ऑनलाइन गूगल लिंक के माध्यम राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा भी किया जा रहा है।
इस बीच, शिक्षक संगठनों ने प्रदेश से लगायत जिला स्तर तक विभाग द्वारा टैबलेट व उससे सम्बंधित सामग्री उपलब्ध कराये जाने तक प्रशिक्षण का विरोध किया था। इसका असर बलिया में कितना रहा, यह जानने का प्रयास Purvanchal24.com ने किया। इस दौरान जो आंकड़े सामने आये, उसके मुताबिक सोमवार को 16 शिक्षा क्षेत्रों में प्रशिक्षण सुचारू रूप से चला। इसमें लगभग 94 प्रतिशत प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। मंगलवार को 18 शिक्षा क्षेत्रों में प्रशिक्षण चल रहा है।
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
11 Jul 2025 23:31:37
बैरिया, बलिया : राजकीय महाविद्यालय बैरिया (सोनबरसा) में इसी शिक्षा सत्र (2025/26) से विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई...
Comments