बलिया : दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी




बलिया। मऊ-रसड़ा रेल खंड पर स्थित छितौनी रेलवे फाटक सोमवार की देर शाम मऊ की ओर से आ रही मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गयी। जानकारी होने के बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोका और ट्रेन को पीछे ले जाकर छूटे डिब्बों को जोड़कर मालगाड़ी गंतव्य को रवाना हो गयी।
सूत्रों की मानें तो इंदारा की तरफ से आ रही मालगाड़ी देर शाम करीब 8.37 बजे रसड़ा रेलवे स्टेशन से एक किमी पहले गढ़िया रेलवे क्रासिंग को पार कर चुकी थी, तभी कपलिंग लूज होने के चलते मालगाड़ी के पीछे के गार्ड समेत कुछ डब्बे अलग होकर पीछे छूट गये। चालक को इसकी जानकारी तब हुई, जब मालगाड़ी रसड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। रेल कर्मचारियों की मदद से मालगाड़ी को वापस ले जाया गया। पीछे छूटे बोगियों को जोड़कर मालगाड़ी रसड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद खड़ी हो गयी। इसके चलते छितौनी क्रासिंग भी काफी देर तक बंद रही। इस वजह से रसड़ा-नगरा मार्ग पर जाम लग गया।


Comments