बलिया : बात-बात पर चटकी लाठी, आधा दर्जन घायल




बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के बिलासपुर (कमरौली) गांव में गुरुवार को दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में सात लोग घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के पीएचसी नगरा पर पहुंचाया गया।
नगरा थाना क्षेत्र के बिलासपुर(कमरौली) कमलेश शर्मा का पट्टीदार लल्लन शर्मा से पुराना जमीनी विवाद है। गुरुवार को कमलेश शर्मा के दरवाजे पर घर की औरते बैठीं थी कि अचनाक लल्लन शर्मा पक्ष के लोगो से कहासूनी होने लगी। देखते ही देखते लल्लन शर्मा के पक्ष के लोग कमलेश शर्मा के घर मे घूसकर महिलाओं के साथ मारपीट शूरू कर दिए। इसके बाद दोनो पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट मे एक पक्ष के 35 वर्षीय कमलेश शर्मा, 30 वर्षीय मनीषा शर्मा, 45 वर्षीय अन्नपूर्णा शर्मा व 20 वर्षीय नीतू शर्मा तथा दूसरे पक्ष के श्यामसुंदर शर्मा (25) व लल्लन शर्मा (50) घायल हो गये। मारपीट में मनीषा शर्मा को गम्भीर चोटे आयी है। नगरा थानाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ दूबे ने कहा कि मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई की जा रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments




Comments