बलिया पुलिस से बोला किशोरी का अपहर्ता : 'साहब ! हम दोनों साथ-साथ है'
On



बलिया। रसड़ा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम ने सोनू पुत्र मोहन राम (निवासी बैजलपुर थाना रसड़ा) को तिहारीपुर पुल के पास गुरुवार की सुबह अपहृता के साथ गिरफ्तार कर लिया। अपहृता को महिला कां. के संरक्षण में थाने पर लाकर उसके परिजनों को सूचित किया गया।
अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त से पूछताछ पर बताया कि 'साहब ! हम दोनों घटना के दिन से साथ-साथ रहे है।' हालांकि विवेचनात्मक कार्यवाही में पीड़िता/अपहृता नाबालिक पाये जाने व साक्ष्य संकलन से मुकदमा उपरोक्त में धारा 366/376 व 5ञ (II) पाक्सो एक्ट का बढोत्तरी कर अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अजय कुमार यादव, कां. उमेश कुमार, संजय यादव व महिला कां. अनुराधा पाण्डेय शामिल रहीं।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
12 Nov 2025 22:30:09
बलिया : फेफना विधानसभा के चारों मंडलों के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में मतदाता गहन पुनरीक्षण एसआईआर व स्नातक मतदाता...


Comments