Road Accident in Ballia : बाजार गये युवक के घर पहुंची मौत की खबर



बलिया। फेफना-गड़वार मार्ग पर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत कनैला गांव से सटे बिसुकिया मोड़ पर बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया, लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
गड़वार थाना क्षेत्र के मनियर निवासी धीरज गोंड़ (24) पुत्र अशोक गोंड़ किसी काम से सोमवार को फेफना गया है। काम निपटाने के बाद धीरज बाइक से घर लौट रहा था। धीरज कनैला गांव के बिसुकिया मोड़ पर जैसे ही पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रही बेकाबू बोलेरो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि धीरज की On the spot मौत हो गयी।
आसपास के लोगों ने बोलेरो को पकड़कर पुलिस को सूचना दिया। वहीं, आक्रोशित लोगों ने परिजनों के साथ शव रखकर सड़क जाम कर दिया। हालांकि समय रहते पुलिस ने परिजनों को यथासंभव सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त करा दिया। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया है। उधर, धीरज की मौत से परिवार कोहराम मचा हुआ है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments