बलिया : स्कूल को गोद लेकर सपा विधायक ने लिया विकास का जिम्मा, बोले...
On



बलिया। शिक्षा क्षेत्र मनियर के उच्च प्राथमिक विद्यालय काजीपुर को गोद लेकर सपा विधायक मो. जियाउद्दीन रिजवी ने उसके विकास का जिम्मा अपने ऊपर लिया है। विधायक ने कहा कि गांव के इस स्कूल की बेहतरी के साथ ही आदर्श स्कूल बनाने का प्रयास किया जाएगा। शिक्षा के स्तर को और उच्च बनाया जाएगा।
विद्यालय में आयोजित समारोह में विधायक मो. रिजवी ने कहा कि अध्यापकों का कार्य काफी चुनौतीपूर्ण होता है। वह गुरुजन ही हैं, जो बच्चों को तराश कर देश का जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय काजीपुर की चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि यह ऐसा विद्यालय है, जहां से प्राथमिक शिक्षा पूरी कर अनेक लोग ऊंचे-ऊंचे पदों पर आसीन हैं।
विधायक ने स्कूल की बेहतरी के लिए एसएमसी और प्रधानाध्यापक द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। साथ ही ग्रामीणों से कहा कि वह अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजे और शिक्षा के साथ शासन की संचालित योजनाओं का लाभ लें। इससे पहले विधायक का स्वागत प्रधानाध्यापक, अध्यापक व ग्रामवासियों ने माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार चौबे, प्रधानाध्यापक अमरेश यादव, कृष्णदेव, रमेश, सत्य प्रकाश पटेल, उमाशंकर, ऋषिकेश चौरसिया, भानु शेखर सिंह, तलत जहां, लक्ष्मी भारद्वाज, खुर्शीद नेता अनंत मिश्रा, रविन्द्र नाथ,नसीम अहमद, आत्मा गुप्ता, नियाज अहमद इत्यादि मौजूद रहे।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
17 Sep 2025 12:20:10
यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव-गांव में लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की...
Comments