बलिया : केपी मेमोरियल महाविद्यालय में भव्यता से मना एनसीसी दिवस, देखें तस्वीरें
On



बलिया। कपिल देव परमेश्वरी मेमोरियल महाविद्यालय, सुहवाँ रतसर के प्रांगड़ में रविवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने शानदार परेड का प्रदर्शन कर अपना हुनर दिखाया। परेड की सलामी महाविद्यालय के प्रबन्धक अमित कुमार यादव ने ली।
उन्होंने सभी कैडेट्स से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद सबकी हौसलाफजाई करते हुए कहा कि देश में जब भी आवश्यकता महसूस हुई, एनसीसी कैडेट्स ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, चाहे वह कोई जागरूकता अभियान हो या सैन्य सहयोग से जुड़ा मामला हो।
उन्होंने कहा कि शारीरिक श्रम के साथ ही बौद्धिक स्तर पर निर्णय लेने की क्षमता, सुदूर क्षेत्रों में जीवन की कठिनाइयों, टीम वर्क के साथ विशिष्ट लक्ष्य को प्राप्त करने में एनसीसी प्रशिक्षण सहायक होती है।
परेड में कैडेट्स का जो उत्साह दिख रहा है, यह उत्साह और मेहनत उनके वैयक्तिक विकास में भी सहायक होगी। इस अवसर उन्होंने सभी कैडेट्स को मेडल देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर आदर्श महाविद्यालय, हरिहा कला के प्रबंधक जितेंद्र यादव, जयराम सहित कालेज के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
18 Jan 2026 07:10:28
मेष व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी। कोर्ट-कचहरी में थोड़ी असमंजस की स्थिति हो सकती है। स्वास्थ्य पहले से बेहतर। प्रेम, संतान...


Comments