बाढ़ क्षेत्र का अधिकारियों ने लिया जायजा, दो गांवों में तहसीलदार ने बांटी राहत सामग्री Ballia News
On




बांसडीह, बलिया। इलाके के बाढ़ प्रभावित एरिया दियरा भांगर, चकविलियम, महराजपुर, कोलकला, चांदपुर, महराजपुर आदि गांवों का निरीक्षण सोमवार को उपजिलाधिकारी दुष्यंत मौर्य व तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने किया।अधिकारी द्वय ने बाढ़ पीड़ितों की व्यथा सुनने के साथ ही हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
इस बीच, जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने इलाके के चितविसांव कलां व कोलकलां में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी वितरित किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान दियरा भांगर व चौकी इंचार्ज महराजपुर इत्यादि साथ में रहे।
विजय गुप्ता
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
24 Nov 2025 12:10:00
बलिया : परिषदीय विद्यालयों के लगभग 16,000 शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी पिछले एक वर्ष से वेतन में देरी की समस्या...





Comments