...जब शिकायतकर्ता के साथ बलिया के इस कार्यालय में पहुंचे राज्यमंत्री
On



बलिया। ग्राम विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने सोमवार को जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय पर अचानक पहुंच गए। उन्होंने वहां जांच पड़ताल की तो पांच कर्मी अनुपस्थित मिले, जिनसे स्पष्टीकरण लेने तथा सन्तोषजनक स्पष्टीकरण नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हिदायत देते हुए स्पष्ट कर दिया कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से होनी चाहिए। हर पात्र को ही कोई भी लाभ मिलना चाहिए। इसमें अगर कोई लापरवाही या अनियमितता पाई गई तो दोषी कड़ी कार्रवाई से बचेंगे नहीं।
दरअसल, राकेश सैनी निवासी राजेन्द्र नगर व धीरज पटेल निवासी सतनी सराय ने राज्य मंत्री से शिकायत की कि उनको प्रधानमन्त्री आवास योजना का लाभ नहीं जा रहा है। साथ ही जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के कर्मियों द्वारा तमाम अनियमितता की जा रही है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राज्यमंत्री तत्काल दोनों शिकायतकर्ता को साथ लेकर डूडा कार्यालय पहुंच गए। वहां जाकर सभी कर्मचारियों के संबंध में पूछताछ की। उपस्थिति पंजिका की जांच की तो विनय गौतम, मतिउर्रह्मान, विनोद कुमार, शिवानी कश्यप व आशुतोष राय गैरहाजिर मिले। उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारी को फोन किया और गैर हाजिर कर्मियों से स्पष्टीकरण लेते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
07 Nov 2025 06:56:01
प्रयागराज : वाट्सएप पर एक शिक्षिका को इस कदर बदनाम किया गया है कि उसकी सगाई ही टूट गई। शिक्षिका...



Comments