बलिया : बिछड़ा कुछ इस कदर कि रुत ही बदल गई, उपेन्द्र को श्रद्धांजलि देते वक्त रो पड़े शिक्षक-कर्मचारी

बलिया : बिछड़ा कुछ इस कदर कि रुत ही बदल गई, उपेन्द्र को श्रद्धांजलि देते वक्त रो पड़े शिक्षक-कर्मचारी


बलिया। 'बिछड़ा कुछ इस कदर कि रुत ही बदल गई, इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया...।' शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के प्राथमिक विद्यालय छितौनी पर तैनात सहायक अध्यापक व एआरपी उपेंद्र तिवारी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ने सभी को झकझोर दिया है। बुधवार को बीएसए कार्यालय में न सिर्फ शोक सभा कर दिवंगत शिक्षक को श्रद्धांजलि दी गई, बल्कि दोपहर बाद शोक में कार्यालय भी बंद कर दिया गया। यहां श्रद्धांजलि सभा में मौजूद हर शख्स की आंखों में आंसुओं का सैलाब उमड़ता दिखा।


उधर, बीआरसी बांसडीह पर शोक सभा आयोजित कर शिक्षकों ने अपने साथी को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। सभा की अध्यक्षता कर रहे विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम चौबे ने कहा कि उपेंद्र तिवारी कुशल और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक थे। उनके असामयिक निधन से बेसिक शिक्षा परिषद में जो रिक्ति हुई है, उसे निकट भविष्य में पूरा नहीं किया जा सकता। डॉ. चौबे ने कहा कि ऐसी घटनाओं से हम सभी स्तब्ध हैं। विभागीय अधिकारियों को भी चाहिये कि अपनी संवेदना दिखाते हुए आगे आकर मृतक आश्रित परिवारों को निहित प्रविधानानुसार फौरी राहत के लिये उनके पवनाओं का भुगतान करने के साथ आश्रितों को उपयुक्त पदों पर नियुक्त कर संतप्त परिवार को सम्बल प्रदान करें। शिक्षक संघ बांसडीह के अध्यक्ष हरेराम सिंह ने उनकी स्मृतियों और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अजय कुमार पाठक, शैलेंद्र प्रसाद, अरुण कुमार गुप्ता, मंत्री संतोष कुमार तिवारी, एहसान उल हक, ओमकार पांडेय, सुरेश कुमार वर्मा, मोइनुद्दीन अंसारी, नंदलाल मौर्य, श्रीमती सुमन, सुनंदा मिश्रा, वंदना गुप्ता, बीरबल यादव, आदित्य यादव अंसार उल हक, जितेंद्र यादव, फूलचंद, गुरुदेव सिंह, सत्यनारायण वर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन बांसडीह के अध्यक्ष शर्मा नाथ यादव ने किया।


विजय गुप्ता

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया की पत्रकारिता जगत को बड़ा झटका, नहीं रहें वरिष्ठ पत्रकार 'प्रमोद बाबा' बलिया की पत्रकारिता जगत को बड़ा झटका, नहीं रहें वरिष्ठ पत्रकार 'प्रमोद बाबा'
बलिया : जनपद की पत्रकारिता जगत के वट-वृक्ष के रूप में ख्यातिलब्ध बलिया दैनिक जागरण के पूर्व जिला प्रबंधक पं...
प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत
बलिया में अस्पताल के सामने टी-शर्ट के सहारे पेड़ से लटका मिला युवक का शव
बलिया में फिर बदली स्कूल टाइमिंग, जानिएं विद्यालय खुलने का नया समय
प्राथमिक विद्यालय हल्दी नं. 2 में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
मंत्रोच्चार के बीच महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
मन:स्थली एजुकेशन सेन्टर में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस : बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मोहा मन