बलिया : क्षत्रिय भारत महासभा की वैचारिक संगोष्ठी में इन विन्दुओं पर हुई बात
On



बलिया। क्षत्रिय भारत महासभा की प्रथम छःमासिक वैचारिक संगोष्ठी शहर के एक होटल में हुई। इसमें प्रमुख रूप से क्षत्रिय धर्म एवं संस्कार, शिक्षा का महत्व, शिक्षा में मातृशक्ति का योगदान, रोजगार आदि विषयों पर लोगों ने अपना विचार रखा।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री अनिल सिंह ने कहा कि आरक्षण के कारण सवर्ण समाज को काफी नुकसान हुआ है। 50% सीटें आरक्षित हैं, जो शेष 50% सीटें थी उसमें भी आरक्षित लोगों को समावेश कर दिया जाता था। क्षत्रिय समाज का उपयोग अपने राजनीतिक हित के लिए बहुत से संगठन तो बनाए, लेकिन आम क्षत्रिय लोगों का कोई उत्थान नहीं हुआ। सिलिंग के माध्यम से हमारी जमीन ले ली गई। आरक्षण लगा कर हमें नौकरी एवं रोजी रोजगार से वंचित कर दिया गया। बैठक में विक्रमादित्य सिंह उर्फ मैनेजर सिंह, योगेंद्र सिंह, जिला युवा अध्यक्ष राहुल सिंह, रंजन सिंह, रणवीर सिंह, मृत्युंजय सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता जिला कार्यकारी अध्यक्ष मोहन सिंह एवं संचालन रजनीकांत सिंह ने किया।
इन्हें मिला सम्मान
इस दौरान मुख्य अतिथि के साथ ही संगठन को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए मनियर ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, महिला जिला उपाध्यक्ष मानती सिंह, महिमा सिंह, उपेंद्र नाथ सिंह, भूपेंद्र सिंह, पुनीता सिंह को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। आयोजक डॉ कृष्ण सिंह ने कहा कि अगली बैठक से पूर्व पत्रिका निकलेगी। उसमें साहित्यकार, पत्रकार आदि लोग अपना विचार व्यक्त करेंगे।
वीरेन्द्र सिंह
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
17 Jan 2026 22:51:35
बलिया : बांसडीह रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत छाता गांव में स्थित भजनाश्रम मंदिर का ताला काटकर चोरों ने देवी-देवताओं का...



Comments