बलिया : नहीं लौटा रोहित... बिलख रहा परिवार ; तलाश जारी

बलिया : नहीं लौटा रोहित... बिलख रहा परिवार ; तलाश जारी


रेवती, बलिया। दोहना बीनने गये रोहित (15) पुत्र हरेराम साहनी (निवासी कस्बा रेवती वार्ड नं. 12) गुरुवार से ही गायब है। उसके डूबने की आशंका से लोग से सहमे हुए है। रेवती उत्तर टोला के कौड़िया नाला सहित कुड़िया में उसकी खोज बीन जारी है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को रोहित घर से दोहना बीनने निकला था, जो देर तक नहीं लौटा। परिजनों ने विभिन्न जगहों पर तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। देर शाम कौड़िया नाला व कुड़िया में करीब दो दर्जन नावों के सहारे देर रात तक खोजबीन के बाद भी सफलता नहीं मिली। सूचना मिलते ही रात में ही मय हमराह पहुंचे प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह व एसआई माया शंकर दूबे भी रोहित के तलाश में प्रयासरत रहे। 


पुष्पेंद्र तिवारी 'सिन्धु'

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News