बलिया में दौड़ते हुए BJP कार्यकर्ता के शो-रुम का उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया उद्घाटन, साथ दौड़े ये भी 'माननीय'

बलिया में दौड़ते हुए BJP कार्यकर्ता के शो-रुम का उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया उद्घाटन, साथ दौड़े ये भी 'माननीय'

बलिया। निष्ठावान कार्यकर्ताओं का सम्मान भाजपा कितना करती है, इसका उदाहरण बलिया में बुधवार को उस वक्त देखने को मिला जब उप मुख्यमंत्री ने दौड़ते हुए पार्टी के उर्जावान साथी धर्मवीर सिंह के शो-रुम का फीता काट उद्घाटन किया। यही नहीं, शुभकामना देकर पुनः दौड़ते हुए सड़क पर खड़ी गाड़ी में जा बैठे। उपमुख्यमंत्री के साथ दौड़ लगाने वालों में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर व पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी भी शामिल रहे।

बलिया शहर से सटे माल्देपुर के पास माई टीवीएस महिन्द्रा फर्स्ट च्वाइस ऐनी कार सेंटर का उद्घाटन होना था। उपमुख्यमंत्री के आगमन और अपनी व्यस्तता को देखते हुए धर्मवीर सिंह ने शाम को कराने का मन बना लिया। बलिया में शुरू हो रहे कंपनी के पहले शो-रुम के उद्घाटन का महौल पहले से ही चरम पर था, पर उपमुख्यमंत्री को पता चला कि उद्घाटन हमारे आगमन के कारण शाम को होना है तो उन्होंने उसे और चरम पर पहुंचाने का काम किया। कहा वापसी के समय उद्घाटन मैं ही कर देता हूं। फिर क्या था, कंपनी और फर्म के लोग पूरे उत्साह में आ गए। 

लखनऊ वापसी के दौरान डिप्टी सीएम माल्देपुर पहुंचे तो फर्म के सामने एन एच वाहन रोक दौड़ते हुए फर्म के मुख्य द्वार पर बंधे फीते को काट सभी को शुभकामना देते हुए वापस उसी रफ्तार में दौड़ते हुए गाड़ी में बैठ लखनऊ के लिए रवाना हो गए। आरडीए आटो केयर के नाम से खुली फर्म टीवीएस कंपनी की है। अब सभी वाहनों के बीमा के दौरान रीपेयर का सभी कार्य होगा। कंपनी के एनईएम सचिन सिंह ने कहा कि बलिया की हमारी शाखा शायद पहली शाखा है, जिसका फीता उपमुख्यमंत्री ने काटा है। 

इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, रणधीर सिंह, अश्विनी सिंह लिटिल, अरुण सिंह बंटू, दिनेश राय, कामेश्वर राय, राहुल सिंह, मनीष सिंह, भोला ओझा, कृष्णा राय, किंपू सिंह, पत्रकार रंजीत मिश्रा, पत्रकार शशिकांत ओझा आदि की गौरवशाली मौजूदगी रही। आरडीए आटो केयर के निदेशक धर्मवीर सिंह और अनिल सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

अपने लिए कैसा रहेगा 18 जनवरी, पढ़ें आज की राशिफल अपने लिए कैसा रहेगा 18 जनवरी, पढ़ें आज की राशिफल
मेष व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी। कोर्ट-कचहरी में थोड़ी असमंजस की स्थिति हो सकती है। स्वास्थ्य पहले से बेहतर। प्रेम, संतान...
बलिया में चोरों ने एक और मंदिर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर देवी-देवता का आभूषण और दानपेटी चोरी
National Highway 31 : गाजीपुर से बलिया के मठ योगेन्द्र गिरी तक बनेगी पटरी
Ballia News : पत्रकार को भातृशोक, नहीं रहे डॉ. अशोक कुमार सिन्हा 
Ballia News : माता-पिता की स्मृति में 400 जरूरतमंदों को पुत्र ने ओढ़ाया कम्बल
Ballia News : सवालों के घेरे में मंदिर से चोरी का खुलासा, ग्रामीणों ने घेरा थाना
बलिया में संपूर्ण समाधान दिवस : CDO बोले-शिकायती पत्रों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारित करें जिम्मेदार