बलिया : जमीनी विवाद में ईंट-पत्थर संग आगजनी, पुलिस अलर्ट

बलिया : जमीनी विवाद में ईंट-पत्थर संग आगजनी, पुलिस अलर्ट

बैरिया, बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के खवासपुर गांव में शनिवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर ईट पत्थर चला। इसमें दोनों पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। एक बाइक भी टूट गई।वहीं, एक पक्ष के घर में दूसरे पक्ष ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया। इससे तनाव और बढ़ गया। सूचना मिलते ही पहुंची दोकटी पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने उभय पक्षों के 17 लोगों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें बलिया : घर से गायब है यह दोनों बच्चे, परिजन परेशान ; कहीं दिखें तो बताएं

दोकटी थाना क्षेत्र के खवासपुर निवासी वीरेंद्र यादव की मकान का निर्माण चल रहा है। ढलाई के लिए सेटरिंग की गई है। ऐसे में दूसरे पक्ष के अतवारु यादव ने जमीनी विवाद को लेकर तहसीलदार बैरिया से शिकायत किया था।शिकायत का संज्ञान लेकर तहसीलदार बैरिया संजय सिंह ने राजस्व टीम को मौका देखने के लिए खवासपुर गांव में भेजा था। राजस्व टीम के सामने ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। 

झगड़ा व पत्थरबाजी को देखते हुए राजस्व टीम  वहां से खिसक गई और दोनों पक्ष में ईट पत्थर चलने लगे। जिसमें एक पक्ष के गुदरी यादव (55) व परमेश्वर यादव (52) घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष के अशोक यादव (35) घायल हो गए। घटना में मुसाफिर यादव की बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। देखते ही देखते रामाशंकर यादव के घर में पेट्रोल छिड़ककर एक पक्ष ने आग लगा दिया, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया।सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया। 

थानाध्यक्ष दोकट रोहन राकेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही व्यापक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को पुलिस ने नियंत्रित किया।दोनो पक्ष के 17 लोगों को हिरासत में लिया गया है। किसी भी पक्ष का तहरीर नहीं आया है। जमीनी विवाद है। राजस्व टीम को पुलिस के साथ मौके पर जाना चाहिए था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, जो भी आवश्यक होगा वह कार्रवाई होगी। फिलहाल तनाव को देखते हुए खवासपुर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।


शिवदयाल पांडेय मनन

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बलिया में, रहेगा रूट डायवर्जन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बलिया में, रहेगा रूट डायवर्जन
बलिया : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक 08 दिसम्बर 2025 यानि आज बलिया आ रहे है। उप मुख्यमंत्री के जनपद में...
कैसा रहेगा अपना Monday, पढ़ें 8 दिसम्बर का राशिफल
National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स
Ballia News : एमटीसीएस में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 557 बच्चों ने लिया भाग
Transfer List of Ballia Police : बलिया SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती
Ballia में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
Ballia News : 'नकली ' सर्टिफिकेट का खुला राज, स्टाफ नर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई