बलिया-आरा रेल लाइन निर्माण को लेकर सांसद ने दी अच्छी खबर

बलिया-आरा रेल लाइन निर्माण को लेकर सांसद ने दी अच्छी खबर

बैरिया, बलिया। लोक सभा बलिया के विकास के क्रम में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की पहल पर आरा बलिया रेल लाइन का निर्माण कार्य दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। प्राथमिक सर्वे रिपोर्ट स्वीकार होने के बाद डिटेल प्रोजेक्ट बनाने का आदेश रेलवे बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीके त्रिपाठी ने अधीनस्थों को दिया है। सांसद ने गुरुवार को  रेलवे बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की।

सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए हर माकूल कदम उठाऊंगा।बलिया से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस का नाम मंगल पांडे के नाम पर करने का सुझाव दिया हूं। वही उक्त ट्रेन को  सप्ताहिक के बदले दैनिक करने की मांग भी रेलवे बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी ने स्वीकार किया है। जल्द ही इस बाबत आदेश जारी होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की तरह प्लेटफार्म नंबर दो और तीन को आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस करने व रेलवे स्टेशन के उत्तर तरफ रेलवे की जमीन में उगे झाड़ झंखाड़ को साफ करा कर पार्क के रूप में विकसित करने का सुझाव रेलवे बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी के समक्ष रखा गया। इस पर भी तत्काल कार्रवाई का आश्वासन मिला है। सांसद ने बताया कि रेलवे से जुड़ी अन्य समस्याओं के संदर्भ में भी उनसे बात हुई है। शीघ्र ही बलिया छपरा रेल मार्ग पर कई नए कार्य धरातल पर दिखेंगे।

रोडवेज बस परिचालन की होगी पहल

सांसद ने कहा है कि सम्पूर्ण क्रान्ति के प्रणेता  लोक नायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति में उनके नाम पर जय प्रकाश नगर से बलिया होते हुए वाराणसी तक रोडवेज की नई बस चलाने की मांग ग्रामीणों ने रखी है। इस बाबत भी संबंधित मंत्री से बात कर करुंगा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर जयप्रकाश नगर से वाराणसी के लिए रोडवेज की बस का परिचालन शुरू कराया जाए।


शिवदयाल पांडेय मनन

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

13 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Sunday, पढ़ें आज का राशिफल 13 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Sunday, पढ़ें आज का राशिफल
मेषआज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहेगा। सामाजिक गतिविधियों में आप सक्रिय रहेंगे और नए संपर्क बनेंगे, जो भविष्य में...
बलिया में पुलिस मुठभेड़ : गो-तस्कर के पैर में लगी गोली, साथी फरार
बलिया को मिली निर्भय की चार बड़ी सौगात : डॉ. विनय सहस्त्र बुद्धे बोले- शिक्षा समाज के विकास की नींव
47 जगहों पर लगा प्रधानमंत्री रोजगार मेला : रेलवे, डाक, पुरातत्व, बैंक, अर्धसैनिक बलों की नौकरी के लिए बंटे ज्वाइनिंग लेटर 
ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की वीरता पर बलिया के पत्रकार ने लिखा 'नौशेरा का शेर'
12 July ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई