सनबीम बलिया में खेल प्रतियोगिता 'उड़ान' : उत्साह और उमंग से लवरेज धावकों ने दिखाई प्रतिभा

सनबीम बलिया में खेल प्रतियोगिता 'उड़ान' : उत्साह और उमंग से लवरेज धावकों ने दिखाई प्रतिभा


बलिया। खेल जहां बच्चों को स्वस्थ, चुस्त, योग्य व फुर्तीला रखता है, वहीं खिलाड़ियों को राज्य, देश व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि प्रतिष्ठापित करने का अवसर मिलता है। विभिन्न देश एक दूसरे के समीप आते हैं। एक दूसरे की संस्कृति साझा करते हैं। अध्ययन के साथ-साथ बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा को उभारने के निमित्त शहर के अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल में तीन दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता 'उड़ान' का शुभारंभ संयुक्त रूप से विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह व प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह के कर कमलों से हुआ।

बताते चलें कि यह विद्यालय का सातवां वार्षिक खेल आयोजन है। प्रथम दिवस में एथलेटिक्स का आयोजन था, जिसमें कक्षा छठवीं से नौवीं एवं ग्यारवीं के बच्चों ने प्रतिभाग किया। 120 मीटर की दौड़ में प्रियांशु पाठक, स्वाति तिवारी, प्रशांत कुमार, शिवम उपाध्याय, शौर्य प्रताप सिंह व दीपशिखा प्रथम रहे। द्वित्तीय स्थान पर अंशिका सिंह, सनी यादव, आमना मेराज, अनीश यादव, अर्पिता यादव रहे। तृतीय स्थान पर आस्था यादव, शुभम कुमार, जान्हवी सिंह,श्रुति सिंह रहीं।

60 मीटर की दौड़ में शिवांगी उपाध्याय, दिव्य ज्योति पांडे, हनी सोनी, अनीश यादव, दीपशिखा,  प्रियांशु कुमार, आशीष यादव, अनुज यादव, श्यामली केसरी प्रथम स्थान प्राप्त किए। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों में प्रशांत कुमार, आमना मेराज, अदिति यादव, वैभव गुप्ता,  शौर्य प्रताप, प्रगति सिंह, अंशिका सिंह, मेराज आलम,  आरुषि सिंह रहे, जबकि अंकित कुमार यादव, बेबी राय, अर्पित यादव, निशांत यादव, आयुष, श्रुति सिंह, वैभव यादव, स्वाति तिवारी, शिवम यादव, सलोनी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सभी विजेताओं को प्रधानाचार्या ने मेडल पहनाकर प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने बच्चों की हौसला अफजाई कर प्रशंसा करते हुए उनकी सफलता पर उन्हें बधाई दी। कहा कि सीबीएसई की ओर से विद्यालय में विभिन्न प्रकार के खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसमें सनबीम सदैव अग्रणी रहने का प्रयास करता है। यहां के बच्चे प्रदेश व राष्ट्र स्तरीय प्रतिस्पर्धा हेतु चयनित किए जाते हैं। प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने बच्चों को विभिन्न खेलों में उनकी रूचि के अनुसार अधिकाधिक भाग लेने हेतु प्रेरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्रशासक एसके चतुर्वेदी, खेल प्रशिक्षक पंकज सिंह, तरुण सक्सेना, राजेश सिंह, अबू शाहिद, प्रीति, पूनम, कमल निखिल, मुकेश, ओमप्रकाश यादव आदि रहे। संचालन सर्वकृतिका सिंह व रिद्धिमा मिश्रा ने किया।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज
वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल...
9 मई का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, देखें योग्यता और उम्र
बलिया में आयुष चिकित्सक की नियुक्ति का रास्ता साफ : CMO जारी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि, देखें पूरी लिस्ट
बलिया में BEO के स्थानांतरण पर दिखी अभिनंदन और विदाई की अद्भूत बेला
Live Video : बलिया में 15 लाख की शराब पर चला पुलिस का बुलडोजर
बलिया Police को मिली सफलता, संगीन केस में तीन गिरफ्तार