अंकिता ने बढ़ाया मान, बेटी को गोल्ड मेडलिस्ट बनता देख झूम उठा बलिया का गांव

अंकिता ने बढ़ाया मान, बेटी को गोल्ड मेडलिस्ट बनता देख झूम उठा बलिया का गांव

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्व विद्यालय बलिया में टॉप कर नवानगर ब्लॉक के मलेजी गांव निवासी अंकिता ने न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र का भी मान बढ़ाया है। सोमवार को गांव की बेटी को गोल्ड मेडल मिलता देख, हर कोई खुशी से झूम उठा। अंकिता की इस उपलब्धि पर गांव के लोग उत्साहित हैं।

निर्मल उपाध्याय व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका निर्मला उपाध्याय की सबसे छोटी बेटी अंकिता बचपन से ही पढ़ने लिखने में तेज व कुशाग्र बुद्धि की छात्रा है। वर्ष 2015 में यूपीटीयू से बीटेक डिग्री होल्डर अंकिता जननायक चंद्रशेखर विश्व विद्यालय बलिया से सम्बद्ध केशव प्रसाद पीजी कालेज ससना बहादुर बेल्थरारोड से न सिर्फ स्नातकोत्तर (हिंदी) की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की, बल्कि 74 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉपर भी बनी। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुद्देशीय सभागार में आयोजित विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा समस्तीपुर के कुलपति प्रो. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने अंकिता को स्वर्ण पदक प्रदान किया। गोल्ड मेडलिस्ट बनी मलेजी गांव की होनहार बेटी अंकिता ने कहा कि मेरा पूरा परिवार शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा है, लिहाजा आगे चल कर वह भी इसी क्षेत्र में जाना पसंद करेंगी। बता दें कि अंकिता के बड़े भाई एसोसिएट प्रोफेसर और बड़ी बहन प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने  की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाया एक महत्वपूर्ण कदम बलिया स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने  की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाया एक महत्वपूर्ण कदम
बलिया : अब यात्रियों के लिए बलिया रेलवे स्टेशन पर ब्रांडेड कपड़ों का आउटलेट खुलेगा। रेलवे ने इसकी पूरी तैयारी...
कैसा रहेगा अपना 11 जनवरी, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में जरूरतमंदों के चेहरे पर दिखी मुस्कान
साहित्यकारों के साथ सनबीम बलिया ने मनाया विश्व हिंदी दिवस
वंदे भारत ट्रेन से कटे प्रेमी युगल, युवती को शादीशुदा युवक से हुआ था प्यार
अरे ! बलिया में ऐसा ? युवती प्रेमी संग गायब, 10 फरवरी को होनी थी शादी
बलिया में अपहरण कर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार