बलिया : संत यती नाथ की पावन धरा पर रामकथा ज्ञान यज्ञ, शोभा यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब




सुखपुरा, बलिया। संत यतीनाथ मंदिर सुखपुरा के प्रांगण में आयोजित रामकथा की भव्य कलश यात्रा शनिवार को निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल श्रद्वालुओं के जयकारों से इलाके का वातावरण भक्तिमय बना रहा।
कलश यात्रा संत यती नाथ मंदिर पर पूजा पाठ करने के बाद भगवती मां के मंदिर पर पहुंची, जहां कलश में जल भरा गया। गांव के अनेक रास्तों से गुजरते हुए बुढ़वा शिवजी मंदिर से यात्रा पुनः यती नाथ मंदिर पर संपन्न हुई। राम कथा का श्रवण स्वामी राधारंग जी महाराज के श्रीमुख से होगा। कलश यात्रा में बसंत सिंह, प्रोफेसर विशाल सिंह, उमेश कुमार सिंह, अशोक सिंह, अखिलेश, राहुल, रामाकांत सिंह, डॉक्टर सतीश सिंह, अमित पाल, जीवित पांडे, सरल, फुलेना सिंह, पिंटू पांडे, पप्पू गुप्ता, गणेश गुप्ता, सर्वदेव सिंह, उमाशंकर सिंह, राधा मोहन सिंह, राजेश सिंह, उमेश, मुन्ना चौहान, भोलाराम, सुरेंद्र राम, सीताराम चौहान, रामचंद्र वर्मा, संजय वर्मा, कृष्णा वर्मा, बब्बन राजभर, मुन्ना सिंह, बृजेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
उमेश कुमार सिंह

Related Posts
Post Comments






Comments