बलिया : SDM का अर्दली कोरोना पॉजीटिव, लौटे फरियादी
On
बैरिया, बलिया। बैरिया तहसील में उप जिलाधिकारी बैरिया के अर्दली के तौर पर कार्य कर रहा सफाई कर्मी कोरोना पाज़ीटिव गया। मंगलवार की देर शाम कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद से तहसील के सभी कार्यालय 24 घंटे के लिए बंद कर दिए गए। बुधवार की सुबह तहसील खुलने के समय काफी संख्या में लोग अपने जरूरी कार्यों को लेकर पहुंचे, लेकिन तहसील के सभी दफ्तर बंद थे। उप जिलाधिकारी बैरिया प्रशांत कुमार नायक ने बताया कि हमारे आवास पर तैनात सफाई कर्मी, जो अर्दली का कार्य भी देखता था। कोरोना जांच में वह पॉजिटिव पाया गया। ऐसे में जिलाधिकारी के निर्देश पर अगले 24 घंटे के लिए तहसील के सभी दफ्तर बंद कर दिए गए हैं। तहसील की साफ सफाई और सैनिटाइजेशन के बाद पुन: सभी दफ्तर खुलेंगे और कार्य होगा।
उधर, दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में तैनात वरिष्ठ फार्मासिस्ट की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में सीएससी सोनबरसा के चिकित्सा अधिकारी डॉ एनके सिंह ने बताया कि वरिष्ठ फार्मासिस्ट को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट कराया गया है। अस्पताल के ओपीडी से कर्मचारियों का क्वार्टर काफी दूरी पर है। ऐसे में जन स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा का ओपीडी खुला रखा गया है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments