बलिया : राजन सिंह के गांव की ही थी संध्या चौधरी
On



बैरिया, बलिया। रविवार की सुबह ट्रेन से कटे प्रेमी युगल की पहचान हो गयी है। दोनों एक ही गांव के थे। उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है।
गौरतलब हो कि बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमाबाद गांव के सामने बलिया-छपरा रेल ट्रैक पर युवक और युवती का शव मिला था। घटना के कुछ देर बाद ही युवक की शिनाख्त इब्राहिमाबाद निवासी राजन सिंह पुत्र सच्चिदानंद सिंह के रूप में कर ली गयी, लेकिन युवती की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी, लेकिन देर शाम उसकी भी पहचान हो गयी। SHO बैरिया ने बताया कि रविवार की देर शाम युवती की शिनाख्त इब्राहिमाबाद निवासी टुनटुन चौधरी की पुत्री संध्या के रूप में कर ली गयी है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
29 Jan 2026 06:12:29
बलिया : सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बजहां गांव में फर्जी और कूटरचित नामांतरण आदेशों के जरिए जमीन पर अवैध कब्जा...



Comments