बलिया : पर्यावरण प्रेमी शिक्षक को बीएसए ने किया सम्मानित
On



बलिया। पर्यावरण के प्रति असीम प्रेम एवं समर्पण को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने एआरपी नगरा शैलेंद्र को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।
यूं तो पर्यावरण प्रदूषण से संपूर्ण विश्व समस्या ग्रस्त है। आए दिन पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है। वही, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चिंतन करते हुए पर्यावरण संरक्षण को अपनी मुहिम चला रहे हैं। ऐसे ही एक पर्यावरण प्रेमी है शैलेंद्र जी, जो बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षक है। 5 सितंबर 2020 से बच्चों के साथ समाज के सभी वर्गों में पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण को संस्कार से जोड़ने के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने में जुटे है। 'पौधा लगाओ जीवन बचाओ' अभियान चलाकर शैलेन्द्र प्रतिदिन एक पौधा जियो टैगिंग के साथ एक व्यक्ति को भेंट कर उसे लगवाने का कार्य करते हैं। साथ ही वहां उपस्थित लोगों को इसके महत्व के बारे में जागरूक भी करते हैं। शैलेंद्र जी अब तक 451 पौधे लगवा चुके हैं। पर्यावरण के प्रति उनके प्रेम और समर्पण को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने उन्हें आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।नगरा विकासखंड में बतौर एआरपी कार्य कर रहे शैलेन्द्र ने बताया कि यह कार्य करने की प्रेरणा हमें राज्य उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार एवं राज्य उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा से मिली। बताया कि श्री वर्मा अपने प्राथमिक विद्यालय भीखमपुर को पौधरोपण कर सजा संवार रहे थे, जिसे देख मैंने यह संकल्प लिया कि मैं भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करूंगा। मैंने संकल्प लेकर प्रतिदिन एक पौधे को दान कर उसे रोपित कराने का अभियान शुरू किया। एआरपी शैलेंद्र ने बताया कि उनकी इस मुहिम में उनके प्रेरणा स्रोत एआरपी नगरा वीरेंद्र यादव भी है
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
17 Sep 2025 22:47:27
Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप...
Comments