बलिया : सिकन्दरपुर इलाके के स्कूलों में कुछ यूं मना बाल दिवस

बलिया : सिकन्दरपुर इलाके के स्कूलों में कुछ यूं मना बाल दिवस


अजीत सिंह
सिकन्दरपुर, बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर तहसील क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्यायल के बच्चों द्वारा मेला लगाया गया। क्षेत्र के बंशी बाजार स्थित ज्ञान कुंज एकेडमी व आरएसएस गुरुकुल एकेडमी कटघरा पर आयोजित मेले का उद्घाटन एसडीएम अखिलेश कुमार यादव ने फीता काट कर किया।

ज्ञान कुंज एकेडमी के बच्चों ने विविध प्रकार की प्रदर्शनी लगाई। जिसका एसडीएम ने भूरी भूरी प्रशंसा की। उधर दादर स्थित ज्ञान दर्शन एकेडमी पर भी छात्रों द्वारा भव्य मेले का आयोजन किया गया। ज्ञान दर्शन एकेडमी दादर व नूर जहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कालेज पर क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया। इसके अलावा क्षेत्र के  योगी नाथ इंटर कॉलेज जमुई, आरबीएल पब्लिक स्कूल जलालीपुर, बालूपुर रोड स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल व समुद्री देवी इंटर कालेज उससा में भी बाल दिवस की धूम रही। सभी विद्यालयों में बच्चों ने बाल दिवस का जम कर लुफ्त उठाया।



Related Posts

Post Comments

Comments