बलिया : BJP सांसद के अनुज ने किया विरागांना रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन का शिलान्यास

बलिया : BJP सांसद के अनुज ने किया विरागांना रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन का शिलान्यास



बैरिया, बलिया। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के अनुज व पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह ने कहा कि शिवकुमार उर्फ मन्टन वर्मा पर आंख टेढ़ी करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा, क्योंकि मन्टन भविष्य का उर्जावान नेता हैं। बैरिया में 25 लाख की लागत से गोड़ समाज के लिए विरागांना रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि करते हुए श्री सिंह ने नगर पंचायत के विकास कार्यो की सराहना की। कहा कि सबका साथ सबका विकास के आधार पर बैरिया नगर पंचायत कार्य कर रही है। गोड़ जाति के लोगो को जल्द ही अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी होगा। इसके लिए बड़े भाई सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त लगे हुए है। उन्होने कहा कि क्षत्रिय का परिभाषा यहां कुछ लोग अपने सुविधा के अनुसार करने में लगे हुए है।समाज उन्हें ठीक से पहचानता और उनके मकसद को जानता है। क्षत्रिय का काम समाज को जोड़ना है, तोड़ना नहीं। नगर पंचायत में बार बार विकास कार्यो की जांच कराई जा रही है। जांच कराने वालो को अपने भी कार्यो की जांच करानी चाहिए। केवल भाषण देने से काम चलने वाला नही है। श्री सिंह ने भाजपा की नीतियों का बखान किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मन्टन ने कहा कि कोटे का निलम्बन, बर्खास्तगी व  दुकान बहाली के नाम पर यहां लाखो का खेल होता रहा है। ऊपर वाले के घर में देर है अन्धेर नहीं, जो जैसा करेगा वैसा भरेगा। नगर पंचायत में जो भी कार्य हुआ है, पारदर्शी तरिके से हुआ है। जितनी बार लोग जांच करा ले, मेरे सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कार्यक्रम को भूमि विकास बैंक के निदेशक मुक्तेश्वर सिंह, ललन प्रसाद गोड़, ददन, आनन्द, तारकेश्वर गोड़, गौरव, विशाल, श्यामसुन्दर उपाध्याय, मनोज सिंह, सत्येन्द्र सिंह, विजय, बब्लु वर्मा, सभासद निशांन्त मिश्रा सिकू, नन्दलाल आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता श्रीराम गोड़ व संचालन कृष्ण बिहारी गोड़ ने किया। कार्यक्रम में आधा दर्जन गोड़ऊ नाच की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।


शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

नींद ने मौत में बदली रात : बंद कमरे में चार युवकों का शव मिलने से हड़कंप नींद ने मौत में बदली रात : बंद कमरे में चार युवकों का शव मिलने से हड़कंप
Kanpur News :  उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां फैक्टरी के कमरे...
नाले में मिला सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर का शव
BALLIA BREAKING : ददरी मेला में 20 नवम्बर को कॉमेडी नाइट्स, जरूर आइएं
Ballia News : एससी-एसटी एक्ट में दो अभियुक्तों को तीन-तीन साल कारावास, अर्थदंड भी लगा
20 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
हैंडबॉल नेशनल में फील्ड ऑफिसर होंगी बलिया की यह शिक्षिका 
बलिया में दर्दनाक हादसा : अंतिम संस्कार में शामिल होने आया युवक गंगा में डूबा