बलिया : कर्मचारी को बाहर का रास्ता दिखाकर बिजली विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा, मचा हड़कम्प




बलिया। विद्युत बिल बकाया के बाद भी कनेक्शन जोड़ना एक संविदा कर्मी के लिए महंगा पड़ गया है। विभाग ने न सिर्फ उसे बाहर का रास्ता दिखाया है, बल्कि उसके विरुद्ध एंटी थेफ्ट थाना में 138B तथा बैरिया थाने में सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर राजस्व प्रभावित करने का मुकदमा भी दर्ज कराया हैं। इससे विभागीय गलियारे में हड़कम्प मच गया है।
मामला बैरिया विद्युत उपकेन्द्र का है। अवर अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि बकाए पर संयोजन जोड़ने वाले संविदा कर्मी जय प्रकाश यादव उर्फ सोल्डर पुत्र स्व. बुधन यादव (निवासी : रकबा टोला, बैरिया) के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बताया कि उसने बगैर विभागीय अधिकारियों की अनुमति के खाता संख्या 0741800071372 व 37418000 49989 का संयोजन जोड़ा है, लिहाजा उसे orien द्वारा निकाल दिया गया है। साथ ही उसके विरुद्ध एंटी थेफ्ट थाना में 138B और थाना बैरिया में सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर राजस्व प्रभावित करने की FIR दर्ज कराई गई हैं।अवर अभियंता सुनील कुमार ने स्पष्ट कहा है कि बकाए पर कनेक्शन जोड़ने वाले कार्मिकों/प्राइवेट लाइनमैन का नाम भी उपभोक्ता के साथ FiR में लिखा जाएगा और सख्त कार्यवाही की जाएगी।


Comments