बलिया में भाभी ने देवर पर फेंका तेजाब, मौत




बलिया। फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत मिड्ढा गांव स्थित कारखाना पर बुधवार की सुबह भाभी ने देवर पर तेजाब फेंक दिया। तेजाबी हमले में घायल युवक को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय युवक की गाजीपुर जनपद के नंदगंज के पास मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही, आरोपी भाभी अजरा खातून पत्नी कारोरेज आलम को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव के कारखाना निवासी परवेज (40) पुत्र स्व. तैयब अंसारी एवं भाभी के बीच जमीन विवाद था। इसको लेकर बुधवार की सुबह दोनों में कहासुनी हुई। फिर क्या था, नाराज भाभी अजरा खातून ने देवर परवेज पर तेजाब फेंक दिया। गंभीरावस्था में वाराणसी जाते समय युवक की मौत हो गई। आरोपी महिला का पति परवेज आलम विदेश में रहता है। जबकि मृतक परवेज घर पर आरो प्लांट बैठाकर पानी बेचने का काम करता था।

Related Posts
Post Comments




Comments