खूब पसंद की जा रही है बलिया की शिक्षिका की यह 'नवरात्र स्पेशल' रचना

खूब पसंद की जा रही है बलिया की शिक्षिका की यह 'नवरात्र स्पेशल' रचना


विधा-मनहरण घनाक्षरी
हे मां कुमुदवासनी, नमो दुर्गतिनाशिनी,
नमो नारदसेविता,
करते प्रणाम हैं।
नमो पुरहुतप्रिया, प्रज्ञापारमिता नमो,
नमो सर्वमंत्रमयी,
नत आठों याम हैं।
नमो सिद्धसरस्वती, नमो सर्वशास्त्रमयी,
नमो अमेयविक्रमा,
सिद्ध सारे काम हैं।
नमो विद्याविद्येश्वरी, नमो कुलवागेश्वरी,
भुजंगभूषणा नमो,
अनुपम नाम हैं।


स्मिता सिंह 
I.H.M. कम्पोजिट विद्यालय टोला फतेह राय
मुरलीछपरा, बलिया

Related Posts

Post Comments

Comments