अरे ! बलिया में सरेराह ऐसी छिनैती
On
बैरिया, बलिया। राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंगरही ढाला के पास मंगलवार की देर शाम चिन्तामणि राय के टोला निवासी सद्दाम अंसारी से बदमाशों ने आंतकित कर साइकिल व नकदी छीन ल़िया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम निकल गये। घटना की तहरीर बैरिया पुलिस को दी गयी है।
पीड़ित ने बताया कि वह बैरिया के एक मोटर गैरेज में तकनीकी काम सिख रहा है। रोज सुबह आठ बजे घर से काम सीखने के लिए आता हूं और शाम सात बजे वापस घर लौट जाता हूं। मंगलवार की शायं चार की संख्या में बदमाश टेंगरही ढाला के आगे बढ़ते ही घेरकर साइकिल व नकदी छीनने लगे। विरोध किया तो लात घूसे से पिटाई करने लगे। फिर जेब से कुल 70 रुपया निकाल लिए और साइकिल छिन कर चले गये।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन
14 Dec 2024 05:16:58
बलिया : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बलिया के एक होटल में MSME आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस...
Comments