अरे ! बलिया में सरेराह ऐसी छिनैती
On



बैरिया, बलिया। राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंगरही ढाला के पास मंगलवार की देर शाम चिन्तामणि राय के टोला निवासी सद्दाम अंसारी से बदमाशों ने आंतकित कर साइकिल व नकदी छीन ल़िया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम निकल गये। घटना की तहरीर बैरिया पुलिस को दी गयी है।
पीड़ित ने बताया कि वह बैरिया के एक मोटर गैरेज में तकनीकी काम सिख रहा है। रोज सुबह आठ बजे घर से काम सीखने के लिए आता हूं और शाम सात बजे वापस घर लौट जाता हूं। मंगलवार की शायं चार की संख्या में बदमाश टेंगरही ढाला के आगे बढ़ते ही घेरकर साइकिल व नकदी छीनने लगे। विरोध किया तो लात घूसे से पिटाई करने लगे। फिर जेब से कुल 70 रुपया निकाल लिए और साइकिल छिन कर चले गये।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
15 Jul 2025 23:14:06
बलिया : सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी निवासी सीआईएसएफ जवान मोहम्मद हाफिज अंसारी का शव पहुंचते...
Comments