बलिया एसपी ने सात निरीक्षकों समेत 9 का बदला कार्यक्षेत्र, एक SI पैदल




बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने सात निरीक्षक व दो उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। जारी सूची के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर पंकज सिंह को जीआरपी के लिए कार्यमुक्त किया गया है। वहीं, निरीक्षक अपराध थाना रसड़ा योगेश यादव को सिकंदरपुर थाने की कमान सौंपी गई है। बांसडीहरोड थाना इंचार्ज राजकुमार सिंह को गड़वार थानाध्यक्ष बनाया गया है। निरीक्षक हरेंद्र सिंह को सहतवार थाने से प्रभारी निरीक्षक रेवती बनाया गया है।
प्रभारी निरीक्षक डीसीआरबी सुभाष यादव निरीक्षक अपराध थाना रसड़ा बनाये गये है। पुलिस लाइन से नरेश मलिक को प्रभारी निरीक्षक डीसीआरबी बनाया गया है। गड़वार थानाध्यक्ष श्रीधर पांडेय को अपराध शाखा भेजा गया है। वहीं, चौकी प्रभारी चांद दियर बैरिया बाकबहादुर सिंह को एसपी ने पैदल कर दिया है, जबकि उपनिरीक्षक वंश बहादुर सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सहतवार कस्बा बनाया है।


Comments