बलिया में एक्सीडेंट : बालिका की मौत पर रोया हर दिल

बलिया में एक्सीडेंट : बालिका की मौत पर रोया हर दिल

श्वेता पाठक
सिकंदरपुर, बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के तराजपाली में शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे बस की चपेट में आने से छह वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

तराजपाली निवासी बेचन सिंह वंशीबाजार स्थित एक निजी स्कूल की बस चलाते हैं। शुक्रवार शाम को बच्चों को घर छोड़ने के उपरांत वह बस को अपने दरवाजे पर खड़ी करने के लिए आगे पीछे कर रहे थे। उसी दरम्यान  बेचन सिंह की 6 वर्षीय पुत्री बस की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे।

यह भी पढ़े बलिया को मिला मेडिकल कालेज, चहुंओर जश्न का माहौल 

Post Comments

Comments