बलिया : संदिग्ध परिस्थितियों में जली किशोरी, वाराणसी रेफर ; पहुंचे SP
बलिया। दुबहर क्षेत्र के नगवा गांव में शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी झुलस गयी, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सदर अस्पताल से डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।
नगवां पश्चिम टोला निवासी बृजेश खरवार की 16 वर्षीय पुत्री रोशनी रात करीब तीन बजे छत पर चिल्ला रही थी। परिजन वहां पहुंचे तो वह आग में जलकर छटपटा रही थी, जिसे बचाने में उसके पिता ब्रजेश खरवार का भी हाथ जल गया। आनन-फानन में परिजन उसे जिला चिकित्सालय ले गए, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। रोशनी के पिता ब्रजेश खरवार ने बताया कि पड़ोस का युवक उसे बराबर तंग करता रहता था। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दिया है। वहीं, सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार व सीओ सिटी ने स्थलीय निरीक्षण किया।
पिंकू सिंह
Comments