बलिया : यूजीसी नेट में सफलता प्राप्त कर अनिशा ने किया गौरवान्वित




सिकंदरपुर, बलिया। नगर पंचायत के मिल्की मुहल्ला निवासी उमा शंकर राम की पुत्री कुमारी अनिशा ने यूजीसी नेट क्वालीफाई कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। अनिशा की इस सफलता से परिजन खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं।
पूर्णतः ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी अनिशा ने 10वीं व 12वीं की पढ़ाई गांधी इंटर कॉलेज सिकन्दरपुर से पूरा करने के बाद जिला मुख्यालय स्थित मुरली मनोहर स्नातकोत्तर महाविद्यालय से स्नातक की उपाधि अर्जित की। उसके बाद काशी हिंदू विवि से परास्नातक की पढाई के दौरान अपने शिक्षकों से प्रभावित अनिशा ने शिक्षण कार्य में उतरने का मन बना लिया। स्नातकोत्तर की डिग्री लेने के बाद वह बनारस में रहकर सहायक प्रोफेसर की तैयारी में जुट गई। हाल ही में यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अनिशा का चयन होने पर परिजन खुशी से झूम उठे।
बता दें कि अनिशा की मां इंद्रावती देवी गृहणी हैं, जबकि दोनो भाई अश्वनी कुमार व आदित्य राज पेशे से इंजीनियर हैं। अनिशा की इस सफलता पर माता-पिता व भाईयों समेत अन्य शुभेच्छुओं ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूर्वांचल-24 से दूरभाष पर बातचीत करते हुए अनिशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया। बताया कि उसका सपना सहायक प्रोफेसर बनकर समाज व मानवता की सेवा करना है।


Comments