कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल की MD रीता सिंह बनी योग एसोसिएशन की चेयरमैन, बलिया में खुशी
On



श्रीमती रीता सिंह
बलिया। उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन से सम्बद्घ जिला योग एसोसिएशन बलिया का चेयरमैन श्रीमती रीता सिंह को नियुक्त किया गया है। कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल सिसवार कलां की प्रबंध निदेशक श्रीमती रीता सिंह के चयन पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, मंडल प्रभारी शिवानंद शाह व सचिव अरूणेन्द्र सिंह ने बधाई दी है।
योग के उत्थान के लिए काम कर रहे जिला योग एसोसिएशन की नवनियुक्त चेयरमैन श्रीमती रीता सिंह ने कहा कि भारत में योग को और अधिक स्वीकार्य व प्रचलित करने की दिशा में वह काम करेंगी। एसोसिएशन योग को प्रोत्साहित करने का हर सम्भव प्रयास करेगा। इसका एजेंडा तैयार किया जायेगा।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
01 Nov 2025 06:40:19
मेष मन परेशान रहेगा आय को लेकर। आज समाचार के माध्यम से अजीब समाचार मिल सकता है। यात्रा कष्टकारी रहेगी।...



Comments