बलिया : ट्रक ड्राइवर पर भारी पड़ी रफ्तार, एआरटीओ की कार्रवाई से मचा हडकम्प
On




बलिया। शासन के निर्देश पर बलिया एआरटीओ अरुण कुमार राय के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने फेफना चौराहे पर अवैध रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। डग्गामार वाहनों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। नव वर्ष पर अभियान चलाने का मकसद लोगों की सुरक्षा रहा। अधिकारियों का मानना है कि नए साल के जश्न में ज्यादातर लोग शराब के नशे में गाड़ी चलाते हैं। वही कोहरे के कारण दिखाई कम देता है। नतीजन कोई भी दुर्घटना हो सकती है। इसको देखते हुए कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के दौरान नशे की हालत में एक ट्रक ड्राइवर को तेज हार्न बजाकर तेज गति से निकलना महंगा पड़ गया। फेफना पुलिस ने ट्रक को रोकने के साथ ही ट्रक ड्राइवर को अधिकारियों ने न केवल चालान किया, बल्कि ट्रक को भी कब्जे में ले लिया।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
02 Dec 2025 07:08:57
किसी की यह धारणा सर्वथा मिथ्या है कि "सुख" का निवास किन्हीं पदार्थों में है। यदि ऐसा रहा होता, तो...



Comments