बलिया : पति-पत्नी और 'वो'... बुरे फंसे प्रधान जी
On




बलिया। 'वो' महज कागज का एक टुकड़ा था, लेकिन उसमें कई राज छुपा था। वह भी वैसा राज, जो जीवनसंगिनी को धोखा देने वाला था। ऐसे में हंगामा होना लाजमी है। प्रेमजाल में फंसे प्रधान पति से उसकी प्रेमिका के बारे में जीवनसंगिनी ने जैसे ही सवाल किया, बखेड़ा खड़ा हो गया। बात इतनी बिगड़ गई की न सिर्फ गांव के प्रधान की पत्नी, बल्कि उसकी प्रेमिका ने भी जहर खा ली। हालांकि समय रहते दोनों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामला बांसडीहरोड क्षेत्र का बताया जा रहा है। एक गांव के प्रधान की जेब से उसकी पत्नी कुछ निकाल रही थी, तभी सोने की अंगूठी खरीदने की एक पर्ची उसके हाथ लग गयी। पर्ची पर एक महिला का नाम लिखा था, जो प्रधान की कथित प्रेमिका है। पर्ची को देख, पत्नी ने प्रधान पति से सवाल-जबाब की। साथ ही पति की कथित प्रेमिका को फोन कर पूछताछ करने लगी। अपना राज खुलता देख प्रधान ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर दी। इससे नाराज प्रधान की पत्नी ने कीटनाशक खा लिया। प्रधान अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। अस्पताल से ग्राम प्रधान प्रेमिका के घर पहुंचा तथा पत्नी से झगड़ा को लेकर नाराजगी न सिर्फ उसे डांटा-डपटा, बल्कि उसकी भी पिटाई कर दी। इससे आहत प्रेमिका ने भी जहर खा लिया। प्रधान ने प्रेमिका को भी एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया, जहां उपचार चल रहा है।
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
04 Jul 2025 06:03:01
मेषजीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छी होगी। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार...
Comments